हनीट्रैप में फंसाकर रुपये लूटने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश |
ग्वालियर न्यूज-
शहर में बुजुर्गों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपये लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से पनिहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को फंसाया। फिर गिरोह से जुडी एक महिला बुजुर्ग को कैंसर पहाड़िया स्थित कमरे पर लेकर पहुंची। यहां बुजुर्ग के सामने खुद ही कपड़े उतारने लगी, तभी उसके साथी आ गए और बुजुर्ग की वीडियो बना लिया। बुजुर्ग से सीधे 10 लाख रुपये की मांग की और कहा कि रुपये नहीं दिए तो दुष्कर्म का केस फंसा देंगे। बुजुर्ग ने रुपये देने इंकार कर दिया। इस पर महिला दुष्कर्म की एफआइआर कराने झांसी रोड थाने पहुंच गई।पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने महिला से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने उस महिला को बुजुर्ग को फंसाने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाली डबरा की महिला सहित इस गैंग में शामिल पांच लोगों को पकड़ा है। कंपू थाने में इन पर धारा 384, 389 के तहत ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने की केस दर्ज किया गया है.आरोपिओं से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।